
अजमेर। सावित्री बनाम राजकीय कन्या महाविद्यालय कर्मचारियों का धरना 14वें दिन गुरूवार को भी जारी रहा। गुरूवार को हेमन्त अहीरे भूख हड़ताल पर बैठे। अनशन पर बैठे कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार किसी कर्मचारी की मौत के बाद ही जागेगी। सरकार द्वारा आदेशित चिकित्सक रोज आकर कर्मचारियों का स्वास्थ परिक्षण करके चले जाते है लेकिन सरकार कोई प्रतिनिधि उनसे बात करने नही पहुंच रहा। सड़क पर दिन और रात गुजार रहे कार्मिको को गर्मी में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है साथ ही रात के समय जीव, जन्तु भी नुकसान पंहुचा रहे है।…………………….