
अजमेर। पहाड़गंज मलुसर रोड़ पर हाईवोल्टेज आ जाने से कई घरो में रखे विद्युत उपकरण जल कर राख हो गये। वही एक मकान में हाईवोल्टेज के चलते शॉर्टसर्किट से आग लग गयी। गनीमत रही की कोई जनहानी नही हुई। लोगो ने आरोप लगाया कि हर बार आम नागरिकों को विद्युत विभाग की गलतियों का खामियाजा उठाना पड़ता है। इस महंगाई में यहां रह रहे गरीब परिवारों पर बेवजह आर्थिक भार पड़ गया। जबकि बिल जमाकराने में एक दिन की देरी होते ही विद्युत विभाग पेन्लटी लगा देता है।