आधार कार्ड शिविर लगाया

JANAKPURI AADHAR CARD 01 JANAKPURI AADHAR CARD 02अजमेर। भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष गोपाल बंजारा के द्वारा स्थानीय जनकपुरी गंज में लगाये गये आधार कार्ड शिविर का शुभारंभ उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने किया। गोपाल बंजारा ने जानकारी देते हुए बताया कि आधारकार्ड आज हर सरकारी योजनाओं के लिए आवश्यक है जिन बुजुर्गो और निशक्तजनो के आधारकार्ड नही बन पाये है उनके आधार कार्ड बनवाने का बिडा भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने उठाया है। यह शिविर जनकपुरी गंज में तीन दिन के लिए लगाया गया है जिसमें शहरवासी भी आकर आधार कार्ड बनवा सकते है।

error: Content is protected !!