स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

SVECHCHIK RAKTDAAN SHIVIR 02 SVECHCHIK RAKTDAAN SHIVIR 01अजमेर। व्यापार संघ पुलिस लाईन द्वारा शनिवार को पुलिस लाईन डिसपेंसरी में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चल शिविर में व्यापार संघ से जूडे़ लोगो ने अपने रक्त का दान कर पीड़ित मानव की सहायता और सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेने का आव्हान किया। शिविर में सबसे पहले ज़िला पुलिस अधिक्षक गौरव श्रीवास्तव ने रक्तदान करके शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में 86 यूनिट कर इकठा किया गया। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष रणवीर सिंह सैनी, सचिव श्यामसुंदर पंवार, त्रिलोक चौहान, अजीत टांक सहित अनेक व्यापारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!