चर्च में फास्टिंग प्रेयर सर्विस का आयोजन

charch 01 charch 02अजमेर। सोमवार शाम आगरा गेट स्थित रॉबसन मेमोरियल चर्च में फास्टिंग प्रेयर सर्विस का आयोजन किया गया। डिसाईपल क्रिश्चन यूथ ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित प्रेयर सर्विस में मसीही समाज के सैंकडों लोग शामिल हुए। इस अवसर पर राजस्थान डायोसिस के बिशप रेव्ह वारिस के मसीही ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए परमेशवर के वचनों को आत्मसात कर उनके बताये मार्ग पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने जिन्दगी में उपवास में की महिमा की भी जानकारी दी। क्वायर ने परमेशवर के गीत और भजन सुनाये। कार्यक्रम में डिस्टिक सुप्रीडेन्ट मेथोडिस चर्च ऑफ इंडिया रेव्ह ऐरिक ब्राउन ने अध्यक्षता की संस्था के अध्यक्ष स्टीफन सेमसन, ईवेन कांर्डिनेटर इनोश कुमार और सेकेट्री शेल्डन मार्टिल ने बताया कि इस अवसर पर गरीबों को फलों का वितरण किया गया और सभी का आभार जताया।

error: Content is protected !!