अजमेर। भारत कृषक समाज का एक दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन धार्मिक नगरी पुष्कर स्थित जाट विश्राम स्थली में आयोजित होगा। यह जानकारी देते हुए फोरम के प्रदेशाध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने बताया कि किसानों के सामाजिक आर्थिक और राजनैतिक उत्थान के लिये फोरम सतत प्रयत्नशील है। चौधरी के अनुसार अधिवेशन में देश भर के प्रत्येक जिले से 1-1 प्रतिनिधि भाग लेगा और करीबन 500-600 किसान प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है। गुरूवार को महामहिम राज्यपाल माग्रेेट अलवा उद्घाटन सत्र का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर फोरम के संरक्षक बलराम जाखड, राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय जाखड, उर्जा मंत्री दीपेन्द्र सिंह, मेडमपुरी सहीत कई गणमान्य लोगों के भाग लेने की संभावना है। चौधरी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा बिल और एफडीआई देश के किसानों के हित में होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को गंवार का निर्यात शुरू करकर किसानों को राहत प्रदान करनी चाहिए।