अजमेर। सामाजिक आर्थिक एंव जाति आधारित जनगणना 2011 में कार्य कर चुके सुपरवाईजर्स और संबंधित कर्मचारीयों का प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को नगर निगम के सभा भवन में आयोजित किया गया। निगम की मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनिता श्रीवास्तव के निर्देशानुसार सत्यापन कार्य के लिये उपस्थ्ति हुए सुपरवाईजर और कार्मिकों को प्रशिक्षण के उपरान्त 20 मार्च बुधवार से फिल्ड में कार्य करना होगा। महेन्द्र सिंह राठौड़ सांख्यकी अधिकारी, प्रभारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह रलावता ने बताया कि जिले के 1100 ब्लॉक के सुपरवाईजर्स ने वार्डों में जाकर जो सर्वे किया उसमें पाई गई गलतियों को दुरूस्त करने के लिये आगामी दिनों के लिये निगम परिसर में वार्डवाईज कैम्प लगाकर आपत्तियां मांगी जायेगी।