कांग्रेस की बूथ लेवल कमेटी के विस्तार की समीक्षा

congress miting 01अजमेर। मंगलवार को जयपुर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में शहर अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रलावता की अध्यक्षता में आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक के दौरान सदस्यता अभियान, बुथ लेवल कमेटी के विस्तार की समिक्षा, मुख्यमंत्री द्वारा बजट भाषण की समिक्षा और बजट में की गई लोक कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा को आमजन तक पहुंचाने पर चर्चा की गई। रलावता ने बताया कि 24 मार्च को सभी जिला congress miting 02मुख्यालयों पर बैठकों का आयोजन कर अजमेर के सांसद और केन्द्रीय कंपनी मामलात मंत्री सचिन पायलट के द्वारा किये गये जिले के विकास कार्यों को ब्लॉक कमेटीयों के माध्यम से वार्ड और इकाई स्तर के माध्यम से अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति को बताने की रणनीती तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि बैठक में हर घर से एक व्यक्ति को कांग्रेस की सदस्यता दिलाने और कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमों के बारे में मुख्यमंत्री से बातचित कर उनका भी हल निकाला जायेगा। बैठक में संगठन से जुड़े जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजुद थे।

error: Content is protected !!