विद्युत निगम द्वारा एक लाख 28 हजार 409 कनेक्षन जारी

avvnl logoअजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के फरवरी माह तक एक लाख 28 हजार 409 घरेलू विद्युत कनेक्षन जारी किये जाकर लोगों को लाभान्वित किया गया है।
निगम के प्रबन्ध निदेषक पी.एस.जाट ने बताया कि आलोच्य अवधि में दिये गये घरेलू विद्युत कनेक्षन में 11 हजार 667 बी.पी.एल. परिवारों को तथा एक लाख 16 हजार 742 कनेक्षन सामान्य श्रेणी के लोगों को प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। उन्हांेने बताया कि जारी किये गये विद्युत कनेक्षनों में उदयपुर वृत में 18 हजार 646 कनेक्षन जारी किये गये जबकि नागौर वृत में 19 हजार 103, झुंझुनूं वृत में 14 हजार 695, सीकर वृत में 13 हजार 939, अजमेर जिला वृत में 13 हजार 144, भीलवाड़ा वृत में 12 हजार 869, बांसवाड़ा वृत में 9 हजार 535, डूंगरपुर वृत में 6 हजार 694, राजसमन्द वृत में 6 हजार 112, अजमेर शहर वृत में 6 हजार 90, चितौड़गढ़ वृत में 4 हजार 714 तथा प्रतापगढ वृत में 2 हजार 868 घरेलू विद्युत कनेक्षन जारी किये गये।
सर्वाधिक बी.पी.एल. घरेलू विद्युत कनेक्षन उदयपुर में
प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्षेत्राधीन जिलांे के उदयपुर वृत में सर्वाधिक बी.पी.एल. परिवारों को घरेलू विद्युत कनेक्षन जारी किये गये है। यहां चालू वित्तीय वर्ष के फरवरी माह तक 5 हजार 791 परिवारों को विद्युत कनेक्षन दिये जाकर लाभान्वित किया गया है। इसी प्रकार बांसवाड़ा वृत में 5 हजार 615, नागौर वृत में 176, प्रतापगढ़ वृत में 68 तथा चितौड़गढ़ वृत में 17 बी.पी.एल. परिवारों को घरेलू विद्युत कनेक्षन जारी किये गये है।
अघरेलू श्रेणी के विद्युत कनेक्षन
प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि निगम द्वारा आलोच्य अवधि में 10 हजार 848 अघरेलू श्रेेणी के विद्युत कनेक्षन जारी किये गये है। जिसमें सर्वाधिक सीकर वृत में 2 हजार 23 कनेक्षन, उदयपुर वृत में एक हजार 573, झुंझुनूं वृत में एक हजार 316, भीलवाड़ा वृत में एक हजार 307, नागौर वृत में एक हजार 108, अजमेर जिला सर्किल में 928, अजमेर शहर वृत में 901, चितौड़गढ़ वृत में 575, राजसमन्द वृत में 362, डूंगरपुर वृत में 305, बांसवाड़ा वृत में 283 तथा प्रतापगढ़ वृत में 167 कनेक्षन जारी किये गये है।

error: Content is protected !!