अजमेर। उपभोक्ता मामलात खाद्य एंव नगरीय आपूर्ता मान्त्रालय में भारतीय खाध्य नीगम भारत सरकार के सदस्य अभिषेक सिंह दिल्ली सें अजमेर पहँचने पर सर्किट हाउस शहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रलावता नगर निगम के महापौर कमल बकोलिया यु आई टी चेयरमेन नरेन्द्र सहानी सहित शहर के वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने श्री चौहान का भव्य स्वागत किया एंव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेठी के महासचिव राहुल गांधी जी एवं कम्पनी मामलात के केन्द्रयी मंत्री श्री सचिन पायलट का वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने अभार व्यक्त किया।
इस मौके पर अभिषेक सिंह चौहान ने उपस्थित कार्यकर्त्ताओं को समबोधित करते हुए कहा कि हमारे युवा नेता श्री सचिन पायलट के सोच हमेशा युवाओं को देश की केन्द्रयी के राजनीती में उपस्थिती दर्ज कराने की रही है। इसी के फलस्वरूप आप लोगों के बीच के आम कार्यकर्त्ता को केन्द्र सरकार की नियुक्ति दिलाकर युवाओं को आगे बढाने का सहारनीय कार्य किया है।
इसके पशचात् ब्यावर पहुचने पर अजमेर रोड बाई पास से ही जगह-जगह ही तोरण द्वार लगावकर शहर के युवाओं ने भवय स्वागत किया जिसमें श्रवण सिंह भाटी अहमद काठात पप्पू काठात, शैलेष शर्मा, गौरव शर्मा, नीरज यादव, अब्दुल अमहद, दिपिक सैन, संदिप संखला, जितेन्द्र सिंह राजावत, सुनिल शिखवाल, विपिन जावा, जुगल किशोर, सुमित चौहान, बालू राम सैन, ससूल काठात, जितेन्द्र अरोड़ा वाजिद खान चीता, माजीद अली, मसूदा संरपच संध के अधयक्ष मोहन सिंह सहित सैकडों कार्यकताओं ने चौहान का स्वागत कर कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारीयों का अभार व्यक्त किया।
