जल है तो कल है का दिया संदेश

SUCHNA KENDRA PRADARSHNI 01 SUCHNA KENDRA PRADARSHNI 02अजमेर। जल दिवस के अवसर पर सूचना केन्द्र की प्रदर्शनी दीर्घा में लगाई गई। दो दिवसीय प्रदर्शनी में जन स्वास्थय अभियांत्रिकी विभाग द्वारा रंगीन फोटो, फ्लैक्स और चार्ट के माध्यम से जल के महत्व और उपयोगिता के बारे में जानकारी दी जा रही है। चित्रों के माध्यम से जल संरक्षण की उपयोगिता बताते हुए स्पष्ट किया गया है कि यदि अभी भी जल संरक्षण नहीं किया तो आने वाले समय में गंभीर जल संकट खड़ा हो जाएगा।

 

error: Content is protected !!