विश्व जल दिवस पर पुष्कर में कई कार्यक्रम आयोजित

PUSHKAR JAL DIVAS 02 PUSHKAR JAL DIVAS 01अजमेर। विश्व जल दिवस के अवसर पर तीर्थराज पुष्कर में शुक्रवार को कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। पुष्कर सरोवर संवर्धनी के द्वारा पुराने रंगजी मन्दिर से स्कूली छात्र छात्राओं की एक रैली निकली जो पुष्कर के मुख्य बाजारों से होकर वराह घाट पहुंची जहां सरोवर की महाआरती कर प्रसाद वितरित किया गया। शाम को मध्य पुष्कर के जीर्णाेद्वार की और ध्यान दिलाने के उद्देश्य से सांकेतिक रूप से सफाई और जलदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

error: Content is protected !!