अजमेर। आजादी की लडाई लडते हुए अपनी जान देश के लिए न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानी शहीदो को नमन। 23 मार्च 1931 को देश की अस्मिता और आजादी के लिए तीन जवानो ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए हसंते-हसंते फांसी के फंदे को माला की तरह गले में डाल लिया और इतिहास में अपना नाम अमर करवा गये। स्टेशन रोड स्थित शहीद स्मारक पर प्रथम प्रकाश संस्था, जनसेवा समिति और अन्य संगठनो के पदाधिकारियों ने अमर शहीदों की याद में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी और उनके द्वारा देश के लिए किये गये उत्सर्ग को याद किया। इस मौके पर फादर हीरालाल मैसी, घनश्याम भूरानी, लोकेश मिश्रा सहित अनके लोगो ने शहीदो को नमन किया।