अजमेर। 23 मार्च 1923 को पाकिस्तान के सिंध में जन्मे हेमू कालानी सिंधी समाज के शहीदो में अपना अलग मुकाम रखते है जिन्होने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। आज उनकी जयंती पर सिंधी समाज सहित अन्य लोगो ने उन्हें याद किया। डिग्गी बाजार स्थित हेमू कालानी चौक पर हेमू कालानी की प्रतिमा और चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। सिंधी संगीत समिति परिवार, जनसेवा समिति और प्रथम प्रकाश संस्था की ओर से शनिवार सुबह डिग्गी चौक स्थित हेमू कालानी की प्रर्तिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। लोगो ने कालानी अमर रहे और जब तक सूरज चांद रहेगा हेमू कालानी का नाम रहेगा जैसे नारे लगाये। इस मौके पर यूआईटी अध्यक्ष नरेन शाहनी भगत, सिंधी संगीत समिति घनश्याम भूरानी, लोकेश मिश्रा, पारस लौंगानी, खेमचंद नारवानी, ईश्वर पारवानी सहित अनेक लोगो ने हेमू कालानी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
Comments are closed.