अजमेर। शनिवार को लोको कारखाने में लगी झाड़ियों में आग लग गयी। आग विकराल रूप लेती इससे पहले ही कारखाना परिसर में मौजूद आरपीएफ के जवानो ने अग्निशामक यंत्र के माध्यम से आग पर काबू पाने की कोशिश की। वहीं अग्निशमन केा भी आग की सूचना दे दी गयी। कुछ ही देर में अग्निशामक वाहन ने आग पर पानी डाल कर काबू कर लिया। गौरतलब है कि गर्मी शुरू होते ही कारखाना परिसर में उगी बेतरतीब झांड़ियों में आये दिन आग लगती रहती है। यदि समय रहते झांड़ियों को नही हटाया गया तेा किसी दिन आग विकराल रूप ले लेगी जिससे बडी जनधन की हानि होने से नही रोका जा सकता।
