अजमेर। सेवानिवृत होने वाले प्रधानाध्यापकों के सम्मान के साथ दो दिवसीय संत्रात वाक्पीठ संगोष्ठी का शनिवार को जयपुर रोड़ स्थित राजकिय उच्च अध्ययन एवम प्रशिक्षण संस्थान टीटी कॉलेज के सभागार में समापन हुआ। संगोष्ठी में शहरी क्षेत्र अजमेर, पुष्कर, नसीराबाद के निजी एवं राजकिय प्रांरभिक शिक्षा से जूडंे संस्था प्रधानो ने भाग लिया। संगोष्ठी की जानकारी देते हुए वाक्पीठ के अध्यक्ष डॉ समीक्षा ने बताया कि दूसरे सत्र में डॉ राकेश कटारा ने प्रॉजेक्ट के माध्यम से सारगर्भित जानकारी दी। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के एएसडी अनिल शर्मा ने राष्ट्रीय पाठ्य चर्चा, संगीता तिवारी ने पोषाहार, लीला पारवानी ने छात्रवृत्ति, मोहनलाल कौशिक ने निजी विद्यालयो की भूमिका और राजेश तिवारी ने आरटीई पर वार्ता की। ज़िला शिक्षा अधिकारी रामचंद्र सांवत ने शिक्षकेां की समाज पर भूमिका पर प्रकाश डाला। वाक्पीठ सचिव महेश टेकचंदानी ने सभी का आभार जताया।
