अजमेर। मां सरस्वती महिला टीटी कॉलेज में 5 दिवसीय एसयूपीडब्ल्यू शिविर के दौरान छात्राध्यापिकाओं ने पाक कला और दुल्हन बनो प्रतियोगिता में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। कॉलेज के 5 सदनो ने पाक कला का प्रदर्शन करते हुए आलू टीकिया, आम का कलाकंद, मलाई मटर, चाऊमीन, नारियल की बर्फी, ब्रेड के बडे, रसगुल्ला जुगाड़, खंडवी, मधुरई, साउथ इडली, तिरंगा राईस, पनीर पसंदा और मिक्स वेज बनाकर पुरस्कर जीते। कार्यक्रम मंे शैक्षिक प्रकोष्ठ ज़िला शिक्षाअधिकारी भगचंद मडरावलीया, शक्तिसिंह गौड़ सहित अन्य अतिथियों ने भाग लिया।