राजस्थान दिवस समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन

pro 24-3-2013 udgatan 02
सी.आर.मीना सूचना केन्द्र में “प्रदर्शनी- राजस्थान दिवस, 2013“ का दीपप्रज्जवलित कर शुभारंभ करते हुए
pro 24-3-2013 udgatan 01
सी.आर.मीना सूचना केन्द्र में “प्रदर्शनी- राजस्थान दिवस, 2013“ का अवलोकन करते हुए। साथ में उपनिदेशक प्यारे मोहन त्रिपाठी

अजमेर। अजमेर में राजस्थान दिवस समारोह कार्यक्रमों की शुरूआत सूचना केन्द्र में आयोजित “प्रदर्शनी- राजस्थान दिवस, 2013“ के उद्घाटन से हुई।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी.आर.मीना ने सूचना केन्द्र की सुसज्जित प्रदर्शनी दीर्घा में सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय की ओर से राजस्थान एवं अजमेर जिले के विगत 4 वर्षो में हुए ऐतिहासिक विकास कार्यक्रमों और योजनाओं के क्रियान्वयन और उपलब्धियों को दर्शाने वाली इस प्रदर्शनी का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया। उपनिदेशक प्यारे मोहन त्रिपाठी ने प्रदर्शनी का अवलोकन कराते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी को राज्य में मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत की सरकार द्वारा विगत चार वर्ष में चलाये गये जन कल्याणकारी कार्यक्रमों में विभिन्न फ्लेगशिप कार्यक्रमों, प्रशासन गांव के संग अभियान, मुख्यमंत्री ग्रामीण और शहरी बी.पी.एल. आवास योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना, आधार, शिक्षा क्षेत्र के नये शिखर, सामाजिक सुरक्षा, राजस्थानी लोक सांस्कृतिक परम्पराओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
पटेल मैदान में कई कार्यक्रमों का आयोजन
राजस्थान दिवस पर 30 मार्च को पटेल मैदान पर कक्षा 8, 9, और 11 के छात्र-छात्राओें की तीन समूह में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रत्येक वर्ग के तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। चित्रकला प्रतियोगिता के लिए आवश्यक सामग्री उपनिदेशक पर्यटन द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
30 मार्च को ही नेहरू युवा केन्द्र एवं विभिन्न विकास अधिकारियों की सहायता से पटेल मैदान पर ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के तहत रस्साकस्सी, कब्बड्डी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हांेगे।
राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में अजमेर शहर के विभिन्न प्रमुख भवन और सरकारी कार्यालयों पर नगर निगम और नगर सुधार न्यास द्वारा विद्युत सजावट की जाएगी।

1.मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर.मीना सूचना केन्द्र में “प्रदर्शनी- राजस्थान दिवस, 2013“ का दीपप्रज्जवलित कर शुभारंभ करते हुए।
2.मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर.मीना सूचना केन्द्र में “प्रदर्शनी- राजस्थान दिवस, 2013“ का अवलोकन करते हुए । साथ में उपनिदेशक प्यारे मोहन त्रिपाठी

error: Content is protected !!