अजमेर। प्रभु यीशु की याद में मनाये जाने वाले पवित्र पुण्य सप्ताह की शुरूआत रविवार से हुई। इस रविवार को पाम सण्डे के रूप में मनाया जाता है। ईसाई धर्म की ऐसी मान्यता है कि आज ही के दिन प्रभु यीशु ने येरूशलम में प्रवेश किया था। उस समय अनुयायियों ने राजा की तरह उनका जोरदार स्वागत किया। हालंाकि कुछ लोग विरोध भी करते रहे, फिर भी ज्यादातर लोगों ने उनकी महिमा का मान करते हुए उनको सिर आंखों पर बिठाया। प्रभु यीशु को गधे के बछड़े पर बिठाकर सवारी निकाली गई। रास्ते में खजूर की पत्तियां और कपडे बिछाये गये और जनता ने उनके स्वागत में सड़क पर अपनी चादरें फैला दी। जिस मार्ग पर यीशु चल थे उनके पीछे आ रही जनता नारा लगा रही थी ‘होसन्ना धन्य है वो जो प्रभु के नाम पर आते हैं’। इस घटना को याद करते हुए क्रिश्चन समाज आज पाम संडे मना रहा है। ये सप्ताह गुड फ्राईडे तक जारी रहेगा। रविवार को शाम 4 बजे हसबैंड मैमोरियल स्कूल से राजस्थान मसीही मंच, क्रिष्चन एसोसिएशन और पास्टर्स फैलोशिप के द्वारा खजूर की डालियों के साथ मसीही समाज के लोग विभिन्न झांकियों को प्रदर्शित करते हुए जुलूस की शक्ल में सेंट एंस्लम्स स्कूल पहुंचे। जुलूस में प्रभु यीशु मसीही के जीवन को प्रदर्शित करती लगभीग 16 झांकियां थी जिनमें सीएनआई चर्च, मैथोडिस चर्च, कैथोलिक चर्च भट्टा, कार्मल चर्च, सेंट जोन्स चर्च, सेंट लुक चर्च मदार, सेंट जोसफ चर्च, रोजमेरी चर्च आदि ने भाग लिया। आखिर में फादर कोसमोस शेखावत ने सभी का आभार जताया।