संकल्प सुराज यात्रा को लेकर जनता में उत्साह-सोंलकी

CSC_0080अजमेर । भारतीय जनता पार्टी अजमेर संभाग की संभागीय बैठक स्थानीय लक्ष्मी नैन समारोह स्थल पर सम्पन्न हुई । भाजपा की प्रदेषाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे जी की आगामी 4 अप्रेल को चारभुजा से प्रारम्भ होने वाली सुराज संकल्प यात्रा तथा इस यात्रा के अजमेर संभाग में आने की सभी तैयारियों की व्यापक रूपरेखा सुनिष्चित करने के लिये इस बैठक का आयोजन   हुआ । बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्य के प्रभारी श्री कप्तान सिंह सोंलकी, राष्ट्रीय मंत्री एवं सासंद तथा सुराज संकल्प यात्रा के संयोजक श्री भूपेन्द्र यादव एवं वरिष्ठ प्रदेष उपाध्यक्ष श्री अरूण चतुर्वेदी, प्रदेष उपाध्यक्ष श्री औंकारसिंह लखावत, महामंत्री श्री कालीचरण सर्राफ, श्री सतीष पूनिया, श्री रामचरण बोहरा, सुराज संकल्प यात्रा समिति के श्रीकृष्ण पाटीदार, श्री बाबूलाल वर्मा मौजूद थे । बैठक में अजमेर शहर, अजमेर देहात, भीलवाड़ा जिला तथा टोंक जिले के प्रतिनिधियों ने भाग लिया । बैठक को संबोधित करते हुये राष्ट्रीय महामंत्री श्री कप्तानसिंह सोंलकी ने कहां कि राज्य में संकल्प सुराज यात्रा को लेकर जनता में उत्साह का वातावरण है उन्होने कहां कि यात्रा से सबंधित पूरी जानकारी व सूचना घर-घर तक पहुचाने का कार्य कार्यकर्त्ताओं को करना होगा । इस यात्रा के शुभारम्भ एवं समापन के अतिरिक्त सम्पूर्ण यात्रा में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह सहित अनेक वरिष्ठ नेता भाग लेगें । सोंलकी ने कहां कि यात्रा का यह नजारा पूरा विष्व देखेगा उन्होने कहां कि चुनाव के अन्दर हार-जीत में 5 से 7 प्रतिषत वोटों का ही अन्तर रहता है और राजस्थान में तो मुख्य रूप से दो ही पार्टियां है जिस तरह से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितीन गडगरी जी ने कार्यकर्ताओं को 10 प्रतिषत वोट बढ़ाने का आव्हान किया था उसी के अनुरूप 10 प्रतिषत वोट बैंक बढ़ाने के लिये भाजपा एस.सी. एसटी असंगठित कर्मचारी फ्रेन्डस आफ बीजेपी आदि को जोड़ने के लिये प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 10 प्रतिषत वोट भाजपा का बढ़ाने के लिये प्रयत्नषील रहेगें । उन्होने कहां कि सुराज तथा स्वराज में फर्क है आजादी का आन्दोलन स्वराज के लिये था 1947 में स्वराज तो मिला लेकिन जिस प्रकार से इससे पूर्व अंग्रेज भारत का पूरा पैसा लूटकर इंग्लैण्ड ले गये तथा 18 वीं सदी में इंग्लैण्ड का जो औद्योगिकरण हुआ उसी प्रकार से आज भी अंग्रेजो के जाने के बाद भी भारत का पैसा बाहर क्यो जा रहा है मंहगाई, भ्रष्टाचार नियंत्रण में नहीं है सुराज नहीं आया इसी सुराज को लाने का संकल्प भाजपा ने लिया तथा देष भर में भाजपा शाषित राज्य सरकारें अच्छा शासन दे रही है । सोंलकी ने कहां कि हम सुराज संकल्प को लेकर आगे बढ़ेगें पूरा राजस्थान भाजपा मय होगा तथा तीन चाथाई बहुमत से भाजपा आयेगी । उन्होने हिमाचल प्रदेष के संगठन मंत्री श्री पवनजी राणा का परिचय कराते हुये बताया कि राज्य में होने वाली आगामी चुनाव तक श्री पवनजी राणा अजमेर संभाग में संगठन का कार्य देखेगें तथा अजमेर संभाग में ही रहेगें ।
DSC_0051संभागीय बैठक को संबोधित करते हुये सुराज संकल्प यात्रा के संयोजक श्री भूपेन्द्र यादव ने कहां कि यह यात्रा 4 तारीख को राजसमन्द के श्री चारभुजा से प्रारम्भ होगी तथा अजमेर संभाग में यह यात्रा 18 मई को मालपुरा निवाई से प्रारम्भ होकर 19 मई को टोंक, देवली, 20 मई को जहाजपुर, माण्डलगढ़, 21 को शाहपुरा, आसीन्द, भीलवाड़ा, 22 को सहाड़ा व आसीन्द का अन्य क्षैत्र, 23 मई को ब्यावर व मसूदा, 24 को केकड़ी व नसीराबाद, 25 मई को किषनगढ, को रात्रि विश्राम, 26 मई को किषनगढ़, पुष्कर, परबतसर, मकराना, 27 को परबतसर से डीडवाना व जायल, 28 को नागौर, खींवसर, डेगाना, 29 मई को पुष्कर व अजमेर में समापन होगा । यादव ने बताया कि अजमेर संभाग में यह यात्रा कुल 12 दिनों में 1350 कि.मी. की दूरी तय करने के साथ ही संभाग के 29 विधानसभा क्षेत्रों तक जायेगी । यादव ने 4 अप्रेल को इस यात्रा के षुभारम्भ पर अजमेर संभाग के लोगों को भी अधिकाधिक संख्या में जाने का आव्हान किया । यादव ने कहां कि सुराज संकल्प यात्रा के 3 आयाम सम्पर्क, संवाद व सन्देष है । 2013 विधानसभा चुनाव तथा 2014 में लोकसभा चुनाव में राजस्थान में सर्वाधिक सीटे बढ़ेगी उन्होने कहां कि 23 मार्च को जयपुर में आयोजित प्रदेष कार्यसमिति की बैठक में प्रस्तुत राजनैतिक व आर्थिक प्रस्ताव सहित अध्यक्षीय सम्बोधन में भाजपा के राजस्थान के विषय में सम्पूर्ण विजन दर्ज है ।
बैठक के प्रारम्भ में भाजपा जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत ने अपने स्वागत भाषण द्वारा आये हुये सभी वरिष्ठ नेताओं तथा संभाग से आये हुये प्रतिनिधियों का स्वागत किया । इसके पष्चात यात्रा की प्रारम्भिक भूमिका पर प्रकाष डालते हुये प्रदेष उपाध्यक्ष श्री औंकारसिंह लखावत ने कहां कि आज देष के वातावरण व परिस्थितियों को देखते हुये अनेक चुनौतियां है विकास व सांस्कृतिक मूल्यों को लेकर राजनीतिक क्षैत्र में आदर्ष प्रस्तुत करने का विषिष्ठ दायित्व हमारा है । उन्होने कहां कि सत्ता को केवल वैभवषाली भारत के निर्माण के लिये हम क्या कर सकते है इसका तंत्र मात्र है इस तंत्र को विकसित करने का दायित्व कार्यकर्त्ता का है । लखावन ने तीन भारत विरोधी कार्यो का वर्णन करते हुये कहां कि पहला सोनिया गांधी अर्थव्यवस्था खेती व्यापार व बाजार को यूरोप के हवाले करना चाहती है इस प्रकार आर्थिक गुलामी से बचाने के लिये स्वावलम्बी भारत को खड़ा करने का कार्य भाजपा का है । दूसरा लखावत ने बताया कि दूनिया भर में जिस तरह तालिबान व इराक व अन्य राष्ट्रो के खिलाफ आंतकी देष का माहौल बनाकर वहां की सारी सम्पदा यूरोपीय देषों ने हड़प कर ली अब भारत में भी 85 प्रतिषत जनता को आंतकी घोषित करने का दुषचर्क चलाया जा रहा है तीसरा भारत को दूनियां के सामने भ्रष्टतम देषों के रूप में प्रस्तुत करना व अब तो लुटने की स्पर्धा चल रही है । भगवान राम कृष्ण व कर्ण तथा सत्यवादी हरिषचन्द्र की छवि कैसे खराब हो उन्होने कहां कि यह 3 बड़ी चुनोतियां हमारे सामने है । लखावत ने कहां कि साढ़े छः करोड़ की संख्या वाला तथा पाकिस्तान से जुड़ा हमारा राजस्थान 1 नम्बर का प्रदेष कैसे बनाये इस हेतु हम सब यात्रा के संवाहक बनकर आने वाले खतरों से राजस्थान को मुक्ति दिलाकर अपनी भागीदारी सुनिष्चित करे । सभा को संबोधित करते हुये किसान मोर्चा के प्रदेषाध्यक्ष श्री सांवरलाल जाट ने भी सबंोधित करते हुये अधिक से अधिक भागीदारी सुनिष्चित करने हेतु कहां ।
इस संभागीय बैठक के बाद वरिष्ठ नेताओं ने चारो जिलो की जिलेवार बैठक भी ली जिसमें श्री भूपेन्द्र यादव व रामरचरण बोहरा ने टोंक जिले, श्री कालीचरण सर्राफ ने भीलवाड़ा जिला, सतीष पूनिया ने अजमेर शहर व अरूण चतुर्वेदी ने अजमेर देहात की बैठक ली तथा सभी व्यवस्थाओं पर चर्चा की । बैठक का संचालन प्रदेष महामंत्री सतीष पूनियां ने किया तथा प्रारम्भ में भारत माता के चित्र के आगे दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया गया । बैठक में अजमेर जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत, अजमेर देहात जिलाध्यक्ष श्री नवीन शर्मा, भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष श्री सुभाष बहेड़िया, टोंक जिलाध्यक्ष श्री शंकर लाल राज्यसभा सांसद श्री वी.पी.सिंह, विधायक वासुदेव देवनानी, श्रीमती अनिता भदेल, शंकरसिंह रावत, विठ्ठल अवस्थी, रणवीर पहलवान, जिला प्रमुख सुषील कवर पलाड़ा, सहित भाजपा नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, प्रधान व पूर्व प्रधान, जिला पदाधिकारी, मोर्चो के जिलाध्यक्ष, मण्डलों के अध्यक्ष व महामंत्री सहित अपेक्षित कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।
error: Content is protected !!