तेल की ढाणी में कच्चा मकान ढहा

AADARSH NAGAR MAKAN GIRA 02 AADARSH NAGAR MAKAN GIRA 01अजमेर। आदर्श नगर गेट के सामने तेल की ढाणी चलाने वाले एक परिवार पर बीती रात लगभग एक डेढ बजे दुखों का पहाड टुट गया जब अचानक उनका कच्चा मकान भर भराकर ढह गया। इस हादसे में परिवार की मुखिया साईरी बाई के सिर और हाथ में गंभिर चांेंटे आई जबकि पोता अनिल साहु भी घायल हो गया। हादसे कारणों पर लोगों ने अलग अलग कयास लगाये, किसी ने भूकंप के झटके तो किसी ने धमाके की वजह मकान गिर ने का कारण बताया। जबकि आस पास के लोगों ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया। गरीब परिवार ने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है।

error: Content is protected !!