युवक को देशी कट्टे सहित धर दबोचा

KOTVAALI THANA DESI KATTA 02 अजमेर। कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को एक युवक को देशी कटट्े सहीत धर दबोचा। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। शनिवार को वैशाली नगर के रहने वाले ललित क ुमार को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वो देशी कटट्ा साथ में लेकर पुराने बस स्टेण्ड पर खडा था। कोतवाली थाने के एएसआई सोहनलाल ने बताया कि ललित अपने दोस्तों में रूतबा जमाने के लिये अपने साथ देशी कटट्ा लेकर घुमता था। इसकी भनक पुर्व स्पेशल टीम के सिपाही अनिल जाखड को लगी उसने आईपीएस डॉ. राजीव पचार को सूचित किया। KOTVAALI THANA DESI KATTA 01उनके निर्देश पर थाने के एएसआई सोहनलाल जाखड और कांस्टेबल मोतीराम ने ललित को देशी कट्टे सहीत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसके पुराने रिकॉर्ड भी खंगाल रही है साथ ही उससे कट्टा मुहैया कराने वालों की भी तलाश कर रही है।

error: Content is protected !!