निःशुल्क होम्यो चिकित्सा शिविर आयोजित

HOMYOTHEREPIK MEDICAL 02 HOMYOTHEREPIK MEDICAL 01अजमेर। होम्योपेथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया अजमेर यूनिट ईस्ट द्वारा मदारगेट स्थित कस्तुरबा हॉस्पिटल में रविवार दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक निःशुल्क होम्यो चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में एसोसिएशन की अध्यक्ष राधा माहेश्वरी, डॉ. एसएस तड़ागी, संरक्षक डॉ. यशवंत कुमार, डॉ. मुकेश माथुर, डॉ. कल्याण सिंह शेखावत आदि चिकित्सकों ने विभिन्न बिमारीयों से संबंधित रोगियों को निःशुल्क परामर्श देकर ओषधियों का वितरण किया। शिविर में सैंकडों रोगी लाभन्वित हुए।

error: Content is protected !!