निःशुल्क विकलांगता निवारण शिविर का आयोजन

ROTERY CLUB 02 रोटरी क्लब द्वारा स्वर्गीय रोटेरीयन डॉ. शशी मोहन दत्ता की स्मृति में 31 मार्च रविवार को तीसरा निःशुल्क विशाल विकलांगता निवारण शिविर का आयोजन वैशाली नगर स्थित बधिर विद्यालय में होने जा रहा है। रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान प्रोजेक्ट सलाहकार डॉ. अशोक मित्तल और प्रोजेक्ट चैयरमेन डॉ. अनुज दत्ता ने बताया कि विकलांगता निवारण शिविर प्रशासन और अन्य स्वंयसेवी संस्थाआंे के स्वयं से लगाया जाता है। इस साल लगने वाले तीसरे विकलांगता शिविर में मुख्य रूप से गंुगापन, बहरापन, शारीरिक विकलांगता, अंधापन, सेरीब्रलपल्सी की जांच सहीत अन्य तरह केROTERY CLUB 01 विकलांगता संबंधी रोगों की जांच किये जाने के साथ शिविर में विकलांगता प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, रोडवेज और रेलवे के रियायती पास, रोजगार पंजीकरण, निरामया प्रमाण-पत्र भी उपलब्ध कराये जायंेगे। इस कार्य में प्रशासन के अलावा कई संस्थायें निःशुल्क सेवा प्रदान करती है शिविर का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा।

error: Content is protected !!