शहीदों की याद में कैण्डल मार्च निकाला

shahid smarak kendal march 02 shahid smarak kendal march 01अजमेर। भारतीय युवा संगठन द्वारा बजरंगगढ चौराहा स्थित विजय स्मारक से शहीद स्मारक तक शहीदों की याद मंे कैण्डल मार्च निकाला गया। जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा ने मार्च में शामिल युवाओं से शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का आव्हान किया। सैंकडों युवा हाथों में मोमबत्ती लिये शहीद स्मारक पहुंचे जहां श्रद्वांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला महोमंत्री लवलेश बंसल, प्रशान्त यादव, श्रवण सिंह, शुभम अग्रवाल, हेमन्त सांखला, राजेश कुमार टांक, मनोज डिडवानीया सहीत अनेकों युवा मौजुद थे।

error: Content is protected !!