33 केवी की 282 किलोमीटर 61 मीटर लाईन बिछाई

avvnl-logo5अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के फरवरी माह तक अपने क्षेत्राधीन जिलों में 33 केवी की कुल 282 किलोमीटर 61 मीटर विद्युत लाईन बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है।
निगम के प्रबंध निदेशक पी.एस.जाट ने बताया कि फरवरी माह तक राजसमंद सर्किल में 31 किलोमीटर .05 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल में 49 किलोमीटर .01 मीटर, झुंझुनूं सर्किल में 33 किलोमीटर 10 मीटर, नागौर सर्किल में 70 किलोमीटर 12 मीटर, उदयपुर सर्किल में 39 किलोमीटर 70 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 18 किलोमीटर 85 मीटर, सीकर सर्किल में 26 किलोमीटर 14 मीटर, भीलवाड़ा में 8 किलोमीटर 85 मीटर, अजमेर शहर सर्किल में 3 किलोमीटर 80 मीटर तथा बांसवाड़ा सर्किल में 2 किलोमीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।

निगम के 10 आश्रितों को अनुकम्पात्मक नियुक्ति

अजमेर विद्युत वितरण निगम में मृत कर्मचारियों के दस आश्रितों को निगम के विभिन्न कार्यालयों में दो वर्ष की परिवीक्षाकाल पर प्रोबेशनर ट्रेनी के रूप में फिक्सड रेमुनरेशन पर अनुकम्पात्मक नियुक्ति प्रदान की गयी है। निगम के प्रबन्ध निदेशक पी.एस.जाट ने बताया नियुक्त किये गये ट्रेनी में एक कर्मी को कनिष्ठ लिपिक, दो को सहायक प्रथम के पद पर, छः को सहायक द्वितीय के पद पर तथा एक को चपरासी के पद पर नियुक्ति दी गयी है। उन्हांेने बताया कि कनिष्ठ लिपिक के पद पर श्रीमती उषाबेन मानाजीभाई कलासवा पत्नी राजेश भाई खराडी को अधीक्षण अभियंता पवस उदयपुर कार्यालय में नियुक्ति दी गई है।
इसी प्रकार सहायक प्रथम के पद पर महेन्द्र महला पुत्र रेखाराम को अधीक्षण अभियंता पवस नागौर में तथा बजरंगलाल निठारवाल पुत्र अर्जुनलाल को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर में नियुक्ति दी गई है। इसी प्रकार सहायक द्वितीय के पद पर राकेश कुमार पुत्र हनुमान सिंह को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर में, जाकिर हुसैन पुत्र श्री रोडमल को अधीक्षण अभियंता (अजमेर शहर वृत) अजमेर में, मुकेश रेगर पुत्र मदनलाल रेगर को अधीक्षण अभियंता (अजमेर जिला वृत) अजमेर में, सुरेन्द्र कुमार पुत्र भँवरा लुहार को अधीक्षण अभियंता (पवस) झुंझुनू में, भगवत सिंह रापूत पुत्र मोहन सिंह को अधीक्षण अभियंता (पवस) राजसमंद में तथा साँवरमल जाट पुत्र देबीलाल जाट को अधीक्षण अभियंता (पवस) भीलवाड़ा कार्यालय में नियुक्ति दी गई है। इसी प्रकार चपरासी के पद पर श्रीमती मीरा देवी रेगर पत्नी मनोज कुमार बाकोलिया को अधीक्षण अभियंता (अजमेर जिला वृत) अजमेर कार्यालय में नियुक्ति दी गई है।
निगम के सचिव (प्रशासन) ने बताया कि कनिष्ठ लिपिक को 6100 रूपए, सहायक प्रथम को 5900 रूपये तथा सहायक द्वितीय/चपरासी को रेमुनरेशन के रूप में 5300 रूपये प्रतिमाह मिलेगें।

अवकाश के दिन भी जमा होगें बिजली के बिल
अजमेर विद्युत वितरण निगम के सभी कार्यालय में दिनांक 27 मार्च 2013 धुलंडी (होली) के अवकाष को छोड़कर 31 मार्च तक बिल संग्रहण केन्द्र खुले रहेगें।
उपभोक्ता अपने विद्युत बिल समयानुसार 31 मार्च तक जमा करवा सकते है।

error: Content is protected !!