स्कूटी योजना में अजमेर की छात्राओं के नाम गायब

SKOOTY YOJNA 02 SKOOTY YOJNA 01अजमेर। सरकार की देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के लिये चयनित छात्राआंे की सूची में से अजमेर जिले की कई प्रतिभावान छात्राओं के नाम गायब होने के चलते इन छात्राओं को स्कूटी से वंचित रहना पड़ सकता है। जिला परिषद के सदस्य और गुर्जर आरक्षण आन्दोलन से जुड़े भाजपा नेता ओमप्रकाश भढाणा ने मंगलवार को जिला कलेक्टर और शिक्षा राज्यमंत्री को ज्ञापन देकर वंचित छात्राओं को स्कूटी दिलाने की मांग की। भढ़ाणा ने बताया कि कॉलेज शिक्षा निदेशालय स्तर पर इस योजना के तहत स्कूटी देने के लिए तैयार सूची में राजकीय महाविद्यालय और राजकीय बालिका महाविद्यालय की कई छात्राओं के नाम शामिल है इनमें से ऐसी छात्राएंे भी जिसे गार्गी पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया है। ऐसी छात्राओं को कॉलेज प्रशासन की अनदेखी का खामियाजा भुगतना पड रहा है। भढाणा ने ज्ञापन के द्वारा सभी योग्य छात्राओं को योजना में शामिल कर स्कूटी दिलाने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो गुर्जर छात्र आन्दोलन कर सडक पर उतरेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

error: Content is protected !!