परिपक्व बीमा स्वत्वों का शत प्रतिशत निस्तारण

अजमेर। राज्य बीमा की आगामी एक अप्रेल 2013 को परिपक्व होने वाली समस्त पॉलिसियों में अग्रिम अधिकार पत्र आज कार्यालय के सभागार में आयोजित समारोह में वितरित किये गये। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के संयुक्त निदेशक श्री लक्ष्मण मीणा एवं श्रीमती रेखा शर्मा ने अधिकार पत्र वितरित किये। राज्य बीमा कार्यालय में प्राप्त सभी 445 प्रकरणों का अग्रिम निस्तारण कर दस करोड़ एक लाख 50 हजार के अधिकार पत्र जारी कर शत प्रतिशत प्रकरणों का निस्तारण किया गया। श्री मीणा ने सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनकी समस्या का निराकरण विभाग ने पूरी तरह से कर दिया है।
श्रीमती रेखा शर्मा ने सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को अधिकार पत्र वितरित करने के पश्चात इस राशि का राष्ट्रीय बचत योजनाओं में निवेश करने का आग्रह किया। उन्होंने इस कार्य को अंजाम देने, सहयोग देने वाले कर्मचारियों घनश्याम डुलानी, गोदावरी गेरीयानी, ईश्वरीय आसनानी, बाबूलाल, सुरेश माथुर, कुमुद त्रिवेदी के प्रति आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!