चेटीचंड पर झूलेलाल की विभिन्न मुद्राएं नजर आएंगी

jhulelal 4अजमेर। पूज्य लाल साहिब मन्दिर सेवा ट्रस्ट देहली गेट अजमेर के तत्वावधान में मनाये जाने वाले चेटीचण्ड महोत्सव  11 अप्रेल से 13 अप्रेल तक मनाया जाएगा
झांकी कमेटी के राजकुमार हरिरामानी ने बताया कि झूलेलाल धाम देहली गेट पर रोजाना सांय  7.30  बजे से 9 बजे तक  झांकियों के लिये आवेदन -पत्र प्राप्त किये जा रहे हैं।
इस वर्श विभिन्न मुद्राआं में झूलेलाल, संत, महात्मा, देवी-देवताओं की झांकियां निकाली जायेगी। समाज में चल रही कूरीतियों को मिटाने हेतु संदेष देने वाली झांकियांे को भी स्थान दिया गया है।  यह सभी झांकिया ढोल, बाजे, षहनाईयां , डांडिया व छेज के साथ निकाली जायेगी। इस वर्श झांकियों के अन्दर आधुनिक लाईटे लगाई जायेगी। झांकी कमेटी के अध्यक्ष -राजकुमार हरिरामानी व कमेटी सदस्य दौलत लौंगानी, कन्हैया लाल सोनी, जयप्रकाष सोनी मन्दिर पर झांकियों को अनुषासन व मार्गदर्षन देने हेतु रोजाना 7.30 बजे झूलेलाल धाम देहली गेट पर होते हैं ।
झूलेलाल धाम के मेला संयोजक प्रभू होतचन्द लोंगानी ने  बातया कि तीन दिवसीय चेटीचण्ड महोत्सव 11 अप्रेल से 13 अप्रेल तक मनाया जायेगा। महोत्सव की रूप-रेखा व सफल संकलन हेतु सिन्धी समाज की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों व पंचायतों के प्रमुखों सहित समाजसेवी कार्यकर्ताओं की आम बैठके देहली गेट स्थित झूलेलाल धाम पर रोजाना 7.30 बजे आरती के बाद रखी जाती हैं।
-कंवल प्रकाष किषनानी
सह संयोजक प्रचार कमेटी
मो. 9829070059
error: Content is protected !!