सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट का किया अवलोकन

kekdiकेकड़ी। मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा ने खबरनवीसों को संबोधित करते हुए कहा कि शीघ्र ही 100 करोड़ की लागत से डलने वाली सीवरेज लाईन का कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट में की गई घोषणा के अनुरूप सीवरेज लाइन का कार्य करवाया जावेगा, इसके सम्पन्न होने पर शहर के वाशिंदों को कई समस्याओं से निजात मिल पायेगी।
इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से गहन विचार विमर्श किया जा चुका है। प्रेस वार्ता के बाद डॉ. रघु शर्मा ने प्रस्तावित सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट स्थल काली नाडी का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर सुनील सिंहल अधिशाषी अभियन्ता एवं जयदीप दुलहर, सहायक अभियन्ता कालूराम मीणा सहित अन्य अधिकारीगण एवं रतन पंवार, धर्मीचन्द न्याती, शैलेन्द्रसिंह शक्तावत, धनेश जैन सहित अनेकों कांग्रेसजन डॉ. रघु शर्मा के साथ थे।

चार मोर मृत पाये गये
सूरजपोल गेट बाहर माली मोहल्ला में मंगलवार प्रातः चार मोर मृत पाये गये, जिनमें से तीन मादा एवं एक नर था।
क्षेत्रीय वाशिंदों द्वारा इसकी सूचना केकड़ी पुलिस थाने को दी गई, जिस पर वन विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी गई। वन विभाग के कर्मचारी बजरंगलाल एवं लादूराम ने मौके पर पहुंचकर मृत मोरों को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सालय पहुंचाया गया। पशु चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड ने डॉ. नरेन्द्र चौहान के नेतृत्व में मृत मोरों का पोस्ट मार्टम किया जिसमें सभी मोरों की मृत्यु शॉक लगने से होना पाया गया। मेडिकल बोर्ड के अन्य सदस्य थे डॉ. मोहन फड़नवीस एवं डॉ. अमित।
कृषि उपज मण्डी समिति व्यापारिक एसोसिएशन, फल सब्जी एसोसिएशन एवं हमाल संघ द्वारा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों से अभिभूत होकर मुख्य सचेतक एवं क्षेत्रीय विधायक रघु शर्मा का नागरिक अभिनन्दन किया जायेगा।
समारोह कृषि उपज मण्डी समिति परिसर में बुधवार को आयोजित होगा। इस अवसर पर ही मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा द्वारा 42 लाख रूपये की लागत से बने कॉमन कवर्ड ऑक्सन प्लेटफार्म का लोकार्पण भी किया जायेगा।

बार का होली स्नेह मिलन एवं शपथग्रहण
बार एसोसिएशन केकड़ी की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथग्रहण एवं होली स्नेह मिलन समारोह न्यायालय परिसर में बुधवार को आयोजित होगा।
बार अध्यक्ष मदन गोपाल चौधरी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के चेयरमेन संजय शर्मा द्वारा की जायेगी, अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में बार कौंसिल ऑफ इण्डिया के सदस्य बीरीसिंह सिनसिनवार एवं जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश टंडन शिरकत करेंगे। इस अवसर पर बार सदस्यों सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे तथा न्यायिक अधिकारियों को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है।
बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हेमन्त जैन ने बताया कि न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने के चेम्बर का निर्माण करवाने तथा अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने तथा अपर जिला एवं सत्र न्यायालय को पारिवारिक न्यायालय एवं एस.एसी.एस.टी. न्यायालय की शक्तियां दिलवाने तथा एक और अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय का सृजन करवाने एवं केकड़ी में सब जेल की स्थापना बाबत् ज्ञापन भी मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा एवं बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के चेयरमेन संजय शर्मा को सौंपा जायेगा।

लोक शिक्षा केन्द्र प्रभारियों की बैठक 

साक्षर भारत मिशन कार्यक्रम के तहत लोक शिक्षा केन्द्र प्रभारियों की बैठक 3 अप्रैल 2013 बुधवार को पंचायत समिति केकड़ी के सभा भवन में आयोजित होगी। सहायक परियोजना अधिकारी एवं Žलॉक कोर्डिनेटर एस.एन.न्याती ने समस्त प्रभारियों को निर्देशित किया कि संयुक्त सचिव एवं महानिदेशक राष्टीय साक्षरता मिशन नई दिल्ली एवं निदेशक साक्षरता एवं सतत निदेशालय जयपुर के निर्देशानुसार साक्षर भारत कार्यक्रम की अवधि 12वीं पंचवर्षीय योजना में 31 मार्च 2017 तक बताई गई है। वर्तमान में कार्यरत रहे प्रेरकों का अनुबन्ध अवधि 31 मार्च 2013 को समाप्त हो गई है। अब दिनांक 31 मार्च 2013 को कार्यरत रहे पूर्व अनुबन्धित रहे प्रेरकों से पुन: 31 मार्च 2014 तक की अवधि का नवीन अनुबन्ध पत्र भरवाया जाना है। अत: सभी प्रेरको को निर्देशित किया जाता है कि 31 मार्च 2013 तक के उपस्थिति रजिस्टर, ग्राम लोक शिक्षा समिति बैठक रजिस्टर एवं माह मार्च 2013 की उपस्थिति सरपंच द्वारा प्रमाणित कराकर बैठक में साथ लेकर उपस्थित होवें। अनुपस्थित रहने वाले प्रेरकों का नया अनुबन्ध नही भराया जायेगा।

 टांकावास में आधारकार्ड बनेंगे 

पंचायत समिति केकड़ी के अधीनस्थ ग्राम पंचायत टांकावास में दिनांक 3 अप्रैल 2013 से आधार कार्ड बनेंगे। सहायक परियोजना अधिकारी एवं Žलॉक कोर्डिनेटर एस.एन.न्याती ने बताया कि ग्राम पंचायत टांकावास के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर ग्राम टांकावास, देवखेड़ी, राजपुरा, मोड़ी, औंकारपुरा, गोपालपुरा के हरजन के पुरूष, महिला, बालक, बालिकाओं के आधारकार्ड प्रात: 9 बजे से सायं 6 बजे तक बनाये जायेंगे। आधारकार्ड बनाने वाले अपना पहचान पत्र साथ लेकर उपस्थित होवे। आधारकार्ड राजस्थान सरकार व केन्द्र सरकार की समस्त सुविधाओं का लाभ लेने के लिये जरूरी है।-पीयूष राठी

error: Content is protected !!