अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन बुधवार से

अजमेर। अखिल भारतीय किन्नर akhil bhartiye kinner mahasammelan 02महासम्मेलन बुधवार से अजमेर में शुरू हो रहा है। देश भर से इस महासम्मेलन में शरीक होने किन्नरों के दल अजमेर पहुंचने लगे हैं। जवाहर रंगमंच के पिछे श्रीराम धर्मशाला में होने वाले इस महासम्मेलन की सभी तैयारियां पुरी हो चुकी है। सम्मलेन की आयोजक अजमेर किन्नर समाज की गद्दीनशीन किरण बाई ने बताया कि 10 साल बाद हो रहे इस महासम्मेलन में भारत के विभिन्न akhil bhartiye kinner mahasammelan 01प्रान्तों से करीब दो हजार किन्नर शामिल होंगे। सम्मेलन की प्रवक्ता बिजली बाई ने बताया कि इस महासम्मेलन में सभी किन्नर एक जगह बैठकर उनके हितों की रक्षा के लिए विचार विमर्श करेगे साथ ही सम्मलेन के दौरान कई प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किये जायंेगे। सम्मलेन लगभग 25 दिनों तक चलेगा, इन 25 दिनों में अलग-अलग दिन शहर में जुलुस और शोभायात्राएं भी निकाली जाएगी। साथ ही दरगाह में देश में शांति और भाईचारे की चादर चढ़ाकर अपने यजमानों की खुशहाली की दुआ मांगी जाएगी।

error: Content is protected !!