आदिनाथ जन्मकल्याणक महामहोत्सव आरंभ

parshav digamber jain 02 अजमेर। केसरगंज स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में 3 दिवसीय भगवान आदिनाथ जन्मकल्याणक महामहोत्सव बालब्रह्मचारी तरूण भैय्या के सानिध्य में उमंग और उत्साह के साथ शुरू हुआ। कार्यक्रम संयोजक मनोज जैन कोलानायक ने बताया कि पहले दिन मंदिर में मंगलाष्टक, अभिषेक, शान्तिधारा, नित्यपुजन, और इन्दौर से पधारे बालब्रह्मचारी तरूण भैय्या के प्रवचन हुए। अपने प्रवचनों में parshav digamber jain 01तरूण भैय्या ने कहा कि भगवान आदिनाथ का जन्मकल्याणक आनन्द महोत्सव है, प्रेरणा स्तम्भ है और आत्मक कल्याण का अनुपम उपहार है। भगवान आदिनाथ का जन्म अर्थात शिलापुत्र का जन्म है। कार्यक्रम में बडी संख्या में जैन समाज के धर्मावलम्बी शामिल हुए।
श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन महिला मण्डल की महिलाओं ने भगवान आदिनाथ के जन्मकल्याणक अवसर पर मंगलवार को शास्त्री नगर स्थित अपना घर आश्रम में रह रही निशक्त व बेसहारा महिलाओं को भोजन कराकर फलों का वितरण किया। दिगम्बर जैन महिला महासमिति सर्वाेदय कॉलोनी ईकाइ की सभी महिलाओं ने अपना घर में ममतामयी और करूणामयी सेवा देकर पावन और सच्चे तीर्थ की अनुभूति प्राप्त की। इस अवसर पर महासमिति की मधु जैन, रैणु पाटनी, नीरू सोगानी, इन्दिरा कासलीवाल, साधना पाटनी, अनामिका सुरलाया और श्वेता छाबडा सहीत अनेक महिलाएं मौजुद थीं।

error: Content is protected !!