अरविन्द जैन के खिलाफ अदालत के जरीये मुकदमा दर्ज

bpl counter  02 bpl counter 01bpl counter  02 bpl counter 01अजमेर। बीपीएल काउंटर पर मिलने वाली दवाएं जिस एमआर से बरामद हुई उस एमआर अरविन्द जैन के खिलाफ औषधि नियंत्रक विभाग ने अदालत के जरीये मुकदमा दर्ज करा दिया। वहीं एमआर को दवाएं देने वाले फार्मासिस्ट को अस्पताल प्रशासन ने नौकरी से हटा दिया। जिला कलेक्टर वैभव गालरिया ने बताया कि एमआर अरविन्द जैन के खिलाफ धोखाधडी और गबन का मुकदमा कोतवाली थाने में दर्ज करा दिया गया है। गौरतलब है कि अजमेर रिजन थैलेसिमिया वैल्फेयर सोसायटी के ईश्वर पारवानी की शिकायत पर औषधि निरीक्षक विभाग ने लगभग 50 हजार रूपये की दवाईयां बरामद की थी।

error: Content is protected !!