झूठे एससी एसटी मुकदमे की निष्पक्ष जांच की मांग

pushkar purohit 02 pushkar purohit 01पुष्कर। श्री तीर्थ गुरू पुष्कर पुरोहित संघ ट्रस्ट के द्वारा मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष गणेश गुरावा द्वारा झुठे एससीएसटी मुकदमे की निष्पक्ष जांच कराकर तीर्थ नगरी पुष्कर में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की मांग की। पुष्कर पुरोहित संघ के अध्यक्ष श्रवण पाराशर ने बताया कि गणेश गुरावा शराब पीकर विदेशी महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा था जिसे पुरोहितों ने समझाने प्रयास किया तो उल्टा उसने पुरोहितों के खिलाफ झुठा एससीएसटी का केस लगाकर दो समाजों को लडवाने की योजना बनाई है जिसे पुरोहित किसी भी सुरत में कामयाब नहीं होने देंगे।

error: Content is protected !!