अजमेर। नगर निगम प्रशासन द्वारा सफाई कर्मचारीयों की भर्ती में अनदेखी किये जाने और निगम प्रशासन हठध्ेार्मिता के खिलाफ सफाई कर्मचारी संगठन समन्वय समिति के द्वारा मंगलवार दोपहर निगम परिसर में आमसभा बुलाकर अधिकारीयों का घेराव किया गया। समन्वय समिति के लोगों ने नगर निगम सीईओ विनिता श्रीवास्तव से मुलाकात कर सफाई कर्मचारीयांे की लंबित भर्ती प्रक्रिया पर जवाब मांगा। संयोजक रामस्वरूप पंवार ने बताया कि भर्ती संबंधित प्रक्रिया के लिये 12 मार्च को संगठन द्वारा पत्र दिया गया था। जिस पर निगम प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की जिसकी वजह से वाल्मिकी समाज और सफाई कर्मचारीयों में भारी रोष व्याप्त हो गया। आमसभा को संगठन के रामस्वरूप पंवार, नौरतमल डेंडवाल, अशोक टांक, ओमप्रकाश गोयल, भेरूलाल डोगोनीया, छोटेलाल डेंडवाल आदि ने संबोधित करते हुए आर पार की लडाई की चेतावनी दी है।