रेल यात्री जहर खुरानी का शिकार

ajmer kishangarh 01 ajmer kishangarh 02अजमेर। अजमेर किशनगंज ट्रेन के जनरल कोच में सफर कर रहा वेस्ट बंगाल उत्तर दीनाजपुर पुलिस थाना इस्लामपुर का मदन मराडी जहर खुरानी का शिकार हो गया। अजमेर रेल्वे स्टेशन पर जीआरपी के हैड कांस्टेबल जयलाल ने मदन मराडी केा बेहोशी की हालत में 108 एंबुलेंस से जेएलएन अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बेहोश मदन की पेंट से साढे सात सौ रू और एक आईडी कार्ड बरामद किया है। अस्पताल में भर्ती मदन के होश में आने के बाद पता चल पायेगा की उसके साथ घटना कैसे घटी।

error: Content is protected !!