निःशुल्क जांच योजना की पूर्व तैयारियों की संभाग स्तरीय बैठक

nishulk janch yojna 02 nishulk janch yojna 01अजमेर। संभागीय आयुक्त श्रीमती किरण सोनी गुप्ता 3 अप्रेल को प्रातः 11.30 बजे कार्यालय के सभागार में आगामी 7 अप्रेल से शुरू होने वाली मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा हेतु संभाग स्तरीय बैठक लेंगी। इसमें अजमेर,भीलवाड़ा,नागौर, और टोंक जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रभारी एवं तकनीकी अधिकारी भाग लंेगे।

नवीनीकरण की उपखंड स्तरीय बैठक में चार प्रकरणों पर कार्यवाही

उपखंड अधिकारी दयानन्द शर्मा ने अपने कक्ष में सोनोग्राफी केन्द्र की स्वीकृति व नवीनीकरण की उपखंड स्तरीय बैठक में चार प्रकरणों पर कार्यवाही निर्देशित की।
इसके तहत सेटेलाईट चिकित्सालय आदर्शनगर के लिए सोनोग्राफी केन्द्र के नये पंजीयन तथा जवाहर लाल नहेरू अस्पताल, भारत अस्पताल और डॉ. कोठारी अस्पताल के नवीनीकरण के प्रकरणों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्तर पर कार्यवाही करने हेतु भेजने के निर्देश दिए गये।
बैठक में सोनोग्राफी केन्द्र के नये पंजीयन एवं नवीनीकरण के प्रावधानों, रेडियोलोजिस्ट, गायनोलोजिस्ट, सोनोग्राफीलॉजिस्ट की शैक्षिक योग्यता एवं क्षमताआंे तथा सोनोग्राफी केन्द्र के कार्य के लिए उनकी उपयोगिता और महत्व पर विचार-विमर्श किया गया। राजकीय सेटेलाईट चिकित्सालय आदर्शनगर की डॉ. नीता विजयवर्गीय एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!