मंडल स्तरीय प्रशासनिक बैठक का आयोजन

abनसीराबाद / माध्यमिक शिक्षा विभाग [ अजमेर मंडल ] द्वारा मंडल स्तरीय प्रशासनिक बैठक का आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय नसीराबाद में कार्यवाहक उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा अजमेर की श्रीमती मंजू दाधीच के नेतत्व में किया गया । इस बैठक में सहायक उपनिदेशक देवीसिंह कछावा एवं अजमेर ,भीलवाडा , नागोर ,तथा टोंक के जिला शिक्षा अधिकारी , माध्यमिक प्रथम एवं द्वितीये एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय और उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा कार्यालय के शैक्षिक प्रकोष्ठ तथा संस्थापन के अधिकारियो ने भाग लिया । स्थानीय विधालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा श्रीमती कमलकांता ने उद्धघाटन सत्र एवं समापन सत्र का मंच संचालन किया ।. बैठक में विभिन्न प्रशासनिक बिन्दुओ पर विचार विमर्श किया गया ।
-अशोक लोढा.

error: Content is protected !!