सांसी समाज ने फूंका प्रशासन का पुतला

GRAM LOHARVADA 01 ppppppp अजमेर। नसीराबाद के नजदीक ग्राम लोहारवाडा से आये सांसी समाज के लोगों ने अतिक्रमियों द्वारा रोके गये रास्ते को खुलवाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर दिये जा रहे धरने के दौरान बुधवार को प्रशासन का पुतला फूंककर रोष व्यक्त किया गया। श्याम लाल मालावत ने बताया कि जब घर के सब लोग मजदूरी करने बाहर गये तो पिछे से अतिक्रमी भागचन्द, सांवरा, भैरूलाल, रतनलाल, रामधन आदि लोगों ने हमारे मकानों पर लगी कांटों की बाड को हटाकर उस पर अपना कब्जा कर लिया। परिवार के लोगों ने न्याय नहीं मिलने की सुरत में बच्चों सहीत आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है।

error: Content is protected !!