अजमेर/ सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 801 वां उर्स 12 मई से शुरू होगा। इसके लिए दरगाह में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। अंजुमन सैयदजादगान के सचिव सैयद वाहिद हुसैन अंगाराशाह के मुताबिक रजब का चांद दिखाई देने पर उर्स की शुरुआत 12 मई से होगी। इससे पूर्व 6 या 7 मई को बुलंद दरवाजे पर उर्स का झंडा चढ़ाया जाएगा। 1 से 9 रजब तक उर्स का आयोजन होगा। उर्स के दौरान छठी 16 या 17 मई को होगी। 19 या 20 मई को बड़े कुल के साथ उर्स का समापन होगा।उर्स को देखते हुए दरगाह कमेटी ने दरगाह परिसर में रंग रोगन की शुरुआत करवा दी है। शाहजहांनी मस्जिद, अकबरी मस्जिद, महफिल खाना और मुसाफिर खाना की छतों पर रंग रोगन का कार्य शुरू हो चुका है। सोलहखंभा से अंजुमन दफ्तर तक भी रंग रोगन शुरू करवाया जा चुका है। परिसर में इस महीने के अंत तक या मई की 2-3 तारीख तक रंग रोगन का कार्य पूरा हो जाएगा। उर्स के दिन नजदीक आने के साथ ही खादिमों ने उर्स नामा रवाना करने का सिलसिला तेज कर दिया है। देश-विदेश में जायरीन को भेजे जाने वाले उर्स नामे में उर्स का विस्तृत कार्यक्रम भेजा जा रहा है। डाक के साथ ही ई मेल और एसएमएस के माध्यम से भी उर्स के संबंध में बुलावे भेजे जा रहे हैं।
Comments are closed.