अजमेर। सिंधु समिति की ओर से 6 अप्रैल शनिवार को आज़ाद पार्क में 14वां सिंधयत मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेला सहसंयोजक अशोक तेजवानी ने बताया कि मेले का विधिवत उद्घाटन शाम 5 बजे हरिसेवा धाम भीलवाडा के महंत स्वामी हसंराम, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वामी स्वरूपदास, अखिल भारतीय सिंधी साधु समाज के महामंत्री स्वामी श्यामदास और प्रमुख संतो द्वारा भगवान झूलेलाल की पवित्र ज्योत प्रज्वलित कर किया जायेगा।
महेन्द्र तीर्थानी ने बताया कि मेले में सिंधी व्यंजनो के स्टॉलस लगाये जायेंगें। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम और सिंधु संस्कृति से ओतप्रोत प्रदर्शनी के साथ साथ शहनाई, डांडिया, घुडसवारी, उंट सवारी, झूले और आसमान में आयो लाल झूले लाल लिखे गुब्बारे छोडे जायेगें। साथ ही उत्कृष्ट बाल बालिका के साथ अम्मा बाबा और उत्कृष्ट दम्पति का चयन कर पुरस्कृत किया जायेगा। आजाद पार्क में मेले की तैयारियां जोरोशोरो पर है।