अजमेर। नये रंगजी मंदिर में मनाये जा रहे ब्रह्मोत्सव के दौरान शनिवार शाम घोड की सवारी धूमधाम से निकाली गयी। गाजे बाजो के साथ शुरू हुई सवारी मंदिर से नगर परिक्रमा कर वराह घाट होते हुए दोबारा मंदिर पहुंची। जहंा परंपरा के मुताबिक परकाल लीला का मंचन किया गया। मंदिर व्यवस्थापक सत्यनारायण रामावत ने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया।