किशनपुरा शिविर दौरान ग्रामीणो को प्रदान की राहत

beawar-logoब्यावर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत पंचायत समिति जवाजा क्षेत्र के किशनपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित हुए शिविर दौरान ग्रामीणे को विभिन्न जनहितकारी योजनाआंे व कार्यक्रमों से लाभान्वित किया गया। शिविर प्रभारी एसडीओ इन्द्रजीतंिसंह, बीडीओ हरीश मीणा, तहसीलदार भंवरलाल कासोटिया सहित अन्य विभागीय अधिकारियों की टीमों ने ग्रामीणों की समस्याआंे एवं प्रकरणों का निस्तारण किया। ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत, जवाजा प्रधान किशन महाराज , पंचायत समिति सदस्य भगवानसिंह चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता गंगा रावत ने भी शिविर में की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। ग्राम सरपंच सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने लोगों को शिविर में दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।
शिविर मौके पर सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के बाबूलाल बागरानी ने पालनहार योजना का लाभ दिलवाने के प्रयोजन से जरूरतमंद 13 व्यक्तियों से आवेदन तैयार कर स्वीकृति संबंधी कार्यवाही अंज़ाम दी। रोड़वेज की ओर से गोपीसिंह की टीम द्वारा 2 निशक्तों एवं 10 वरिष्ठ नागरिकों को हाथों-हाथ पहचान पत्र बनाकर सुलभ कराया गया। चिकित्सा विभाग ने ग्रामीणों कोे शिविर में दी जा रही सुविधाओं सहित अन्य चिकित्सा योजनाओं का फायदा उठाने का संदेश दिया। डॉ0जगदीश, डॉ0 कमलेश व डॉ0 सी0पी0 सैन की टीम ने शिविर में 106 मरीजों का उपचार कर 8 महिलाओं की एएनसी की एवं तीन निशक्तों को हाथों हाथ निशक्ता प्रमाण पत्र प्रदान किये।
तहसीलदार भंवरलाल कासोटिया के निर्देशन में ऑफिस कानूनगो प्रवीण आर्य की राजस्व टीम द्वारा तत्परता के साथ ग्रामीण तब के की कृषि सहित अन्य प्रकरणों का निवारण कर राहत प्रदान की। राजस्व टीम ने किशनपुरा पंचायत क्षेत्रान्तर्गत नामान्तरण संबंधी 295, भूमि-रूपान्तरण संबंधी 5, एवं बंटवारा संबंधी 17 प्रकरण निस्तारित करने के साथ ही जरूरतमंद व्यक्तियों को शिविर दौरान ही 165 जाति प्रमाण पत्र तथा 185 मूलनिवास प्रमाण पत्र हाथों-हाथ बनाकर सुलभ करा दिया। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियन्ता मुकेश महावर ने ग्रामीणांे द्वारा किशनपुरा में नाईका बेरा बस्ती तथा खेड़ादण्ड ग्राम व खेड़ादण्ड स्थित विद्यालय परिसर में नया हैण्डपम्प खुदवाने संबंधी प्रस्ताव समुचित कार्यवाही हेतु तैयार किया।

नरबदखेड़ा में लगेगा प्रशासन गांवो के संग शिविर
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार 10 अप्रैल को निकटवर्ती ग्राम नरबदखेड़ा में शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की जाएगी। शिविर प्रभारी अधिकारी एसडीओ इन्द्रजीत सिंह ने नरबदखेड़ा पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों को अभियान के तहत राज्य सरकार की ओर से प्रदान की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों से लाभ उठाने की सलाह दी है।

error: Content is protected !!