अजमेर। 4 अप्रेल को नियमित विभागीय पदोन्नति के संबंध में दिये गये ज्ञापन के तहत 8 अप्रेल तक विभागीय पदोन्नति नहीं होने के कारण आयोग के समस्त कार्मिकों ने आयोग के मुख्य द्वार पर मंगलवार दोपहर डेढ से 2 बजे तक भोजन अवकाश के दौरान नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और आयोग प्रशासन द्वारा कर्मचारी हितों के प्रति उदासीनता की कडे शब्दों में भर्त्सना की। आयोग कार्मिकों में रोष है कि आयोग द्वारा राज्य सरकार के सभी महकमों की नियमित विभागीय पदोन्नति संपन्न की जाती है, लेकिन आयोग के कार्मिकों की पिछले दो महिने से निवेदन करने के बाद भी समय पर पदोन्नति नहीं की गई। कर्मचारी संघ के आव्हान पर आयोग के समस्त अधिकारी, कर्मचारी और सहायक कर्मचारियों ने आयोग प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी में भाग लिया। साथ ही संघ द्वारा यह भी चेतावनी दी गई कि आयोग प्रशासन शीघ्र नियमित विभागीय पदोन्नति नहीं करता है तो आन्दोलन हडताल के रूप में भी परिवर्तित किया जा सकता है।