अजमेर। ज़िला परिषद के सभागार में मंगलवार को ज़िला प्रमुख सुशील कंवर पलाडा की अध्यक्षता में ज़िला स्थापना समिति की बैठक आयोजित कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। ज़िला परिषद के एसीईओ किशोर कुमार ने बताया कि बैठक में ग्राम सेवको के विरूद्ध मिली शिकायतों पर कार्यवाही की गई। वहीं थर्ड ग्रेड टीचर्स की सीधी भर्ती से चयनित अभ्यार्थी देवेन्द्र सिंह सिखरवाल को मसूदा में प्रति नियुक्ति दी गई। वहीं ग्रामीण विकास विभाग के 6 सहायक कर्मचारियों को कनिष्ठ लिपिक पद पर पदोन्नति दी गई। बैठक में सभी संबंधित विभागांे के अधिकारी शामिल हुए।