रेल कार्याे को गैरकानूनी बताकर तुरन्त रोकने की मांग

railway freet coridor 02 railway freet coridor 01अजमेर। रेलवे फ्रिट कोरिडोर परियोजना 2010 के अन्तर्गत शहर के बीचोबीच चल रहे रेल कार्यों को गैरकानुनी बताते हुए इसे तुरन्त रोकने की मांग को लेकर एक अप्रेल से ज़िला कलेक्ट्रेट के बाहर बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष गणपतलाल गोरा के नेतृत्व में कल्याणीपुरा नया घर के लोगों द्वारा दिये जा रहे धरने के दौरान बुधवार को गांधी भवन से एक रैली निकाली गई। रैली कलेक्ट्रेट पर संपन्न हुई। इसके बाद प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सोंपा गया। बहुजन समाज पार्टी के पुर्व जिलाध्यक्ष सौरभ यादव और गणपतलाल गौरा ने बताया कि बिना नियम कायदों के शहर के बीचोंबीच से फ्रिट कोरिडोर परियोजना को निकाला जा रहा है जिससे इन मार्गाें पर बनी अनेक बस्तीयों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पडेगी, इसलिये परियोजना को शहर के बाहर से निकाला जाये। प्रदर्शनकारीयांे ने कहा कि यदि मांगे पुरी नहीं तो जेल भरो आन्दोलन चलाया जायेगा।

error: Content is protected !!