लाईट एण्ड साउण्ड तकनीक से दीवारों पर इतिहास दिखाया जायेगा

akbar ka kila 02 akbar ka kila 01अजमेर। नया बाजार स्थित राजकीय संग्राहलय यानि अकबर के किले में 12 अप्रेल से लाईट एण्ड साउण्ड तकनीक से दीवारों पर इतिहास दिखाया जायेगा। इस तकनीक के जरीये अजमेर में चौहान राजाओं के शासनकाल से देश की आजादी तक की प्रमुख घटनाओं को चित्रित कर दिखाने की व्यवस्था की गई है। संग्राहलय अधीक्षक सैयद आजम हुसैन ने बताया कि मुम्बई की इंटीग्रेटेड डिजीटल सोल्युशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा तैयार की गई इस तकनीक का प्रदर्शन रोजाना शाम साढे 7 बजे से होगा और मिनट के इस शो को देखने के लिये दर्शकों को टिकट लेना होगा। संभवतया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीएम अशोक गहलोत होंगे जबकि अध्यक्षता पर्यटन मंत्री बीनाकाक करेंगी। इसके बाद सोनु निगम का शो पटेल मैदान में होगा जिसमें एन्ट्री फ्री रहेगी।

error: Content is protected !!