बॉलीवुड अभिनेत्री सोफिया पहुंची ख्वाजा के दर

sofiya chowdhry dargah jiyarat 02 sofiya chowdhry dargah jiyarat 01अजमेर। एमटीवी वीजे और गायक सोफीया चौधरी ने बुधवार सुबह ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में हाजरी देकर फूल और चादर पेश कर कामयाबी की दुआ मांगी। खादिम कुतुबुद्दीन सकी ने चौधरी और उनके साथ आई महिला को जियारत कराकर चुनरी ओढाई और तबर्रूख भंेट किया। सोफीया ने प्यार के साईड इफेक्ट, शादी नं. 1, किडनेप, मनी है तो हनी है, बेबीकुल जैसी अनेक फिल्मों में अभिनय किया है हाल ही में बनी फिल्म शुटआउट एट वडाला की कामयाबी की दुआ मांगने पहुंची सोफीया ने मिडिया से दुरी बनाये रखी।

error: Content is protected !!