भा.ज.पा. विधायक कोष से सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन

12-04-2013अजमेर। चौहान नगर में विधायक कोष से सड़क का उद्घाटन माननीया दक्षिण विधायिका महोदया श्रीमती अनिता भदेल द्वारा किया गया।
आज प्रातः 9.00 बजे चौहान नगर में सड़क निर्माण विधायक फण्ड से 5,00,000/- (अक्षरे – पाँच लाख रूपये) का कार्य स्वीकृत होने पर किया गया।
इस उद्घाटन समारोह में माननीया विधायिका महोदय श्रीमती अनिता भदेल के अतिरिक्त निम्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे- नगर सुधार न्यास के सहायक अभियन्ता श्री राजेन्द्र कुड़ी, कनिष्ठ अभियन्ता महावीर जी, भा.ज.पा. आदर्श मण्डल अध्यक्ष घीसूलाल गढ़वाल, मण्डल उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार गौड़, शहर कार्यकारिणी के सदस्य गोरधन प्रसाद खण्डेलवाल, पार्षद श्रीमती मधु जोनवाल, पूर्व पार्षद भागचन्द धानका, श्री धन्नालाल जी शर्मा, श्री तान सिंह शेखावत, वार्ड प्रभारी आनन्द शर्मा, मीडिया प्रभारी विशाल वर्मा, हेमराज, श्री मनीष पाण्डे, श्री राजेश, श्री नरेन्द्र सिंह, श्री सुभाष कंवर, श्री मानसिंह जी, श्रीमती मिश्रीजी, श्री भूपेन्द्र एंव अन्य भा.ज.पा. कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
-घीसूलाल गढ़वाल, 

आदर्श मण्डल अध्यक्ष
मो. 9413304481
error: Content is protected !!