परम्परागत तीज की गणगौर व जैलों की सवारी

DSCN1331अजमेर। सैकडों से चली आ रही तीज की गणगौर की सवारी की परम्परा को निभाते हुए इस वर्ष भी कल दिनांक 13 अप्रेल को सांय 7ः बजे घसेटी मोहल्ला स्थित श्री रघुनाथ जी महाराज के मंदिर से सवारी निकलेगी। संयोजक श्री मुकेश चौधरी ने बताया कि वर्षो से चली आ रही इस परम्परा के अन्तर्गत सांय 7ः00 बजे मंदिर से यह सवारी निकलेगी। जिसमें सबसे आगे श्री गणेश जी साथ में एक जोडा ईसर गणगौर का निकलेगा। इसके बाद प्रसिद्ध कठपुतली व मोर जैलांे को सर पर सजा कर निकलेगें। यह जुलूस नला बजार, खजाना गली, घी मंडी, नया बाजार, चौपड होते हुए आगरा गेट स्थित गणेश मंदिर के सामने पहुंचेगा। कुछ समय विश्राम के पश्चात् जुलूस पुनः इन्ही मार्गो से होता हआ घसेटी मंदिर पहुंचेगा। जुलूस में बैण्ड, ढोल-बाजे इत्यादि साथ रहेगें।
-शरद गोयल
मो.9414001232

error: Content is protected !!